ऋषि तिवारी
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 30 जूलाई 2025 से नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा गाँव असगरपुर , गिझोड़ , निठारी , मामूरा ओर गढी चौखंड़ी मैं पंचायत कर किसानों को जागरूक किया और 30 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी है और कहाँ 30 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण पर 81 गांव के किसान प्रदर्शन कर नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी करेंगे यह तालाबंदी नोएडा प्राधिकरण तक ही सीमित नहीं रहेगी जनप्रतिनिधि अगर यह समझते हैं कि किसान केवल नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से ही सवाल जवाब करते रहेंगे और आपसे जवाब नहीं मांगेंगे तो यह है ।
जनप्रतिनिधियों की भूल है इस बार नोएडा प्राधिकरण के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के यहां भी प्रदर्शन होगा आवश्यकता पड़ी तो जनप्रतिनिधियों के कार्यालय पर भी तालाबंदी की जाएगी क्योंकि जनप्रतिनिधियों ने किसानों के बीच में आकर किसानों का समझौता नोएडा प्राधिकरण से कराया था और किसानों को आश्वासन दिया था गौतम बुद्ध नगर के सांसद महोदय ने कि मैं और मेरा भाई नोएडा विधायक पंकज सिंह किसानों की समस्याओं को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक रखेंगे लेकिन किसानों की आबादी ,10 प्रतिशत के भूखंड ,लगभग 2950 किसानों को किसान कोटा स्कीम के भूखंड नहीं मिले हैं 5 प्रतिशत के प्लाटों में कमर्शल गतिविधियां एवं जो प्रस्ताव नोएडा की बोर्ड बैठक से पास होकर के लखनऊ गए हुए हैं वह आज तक कैबिनेट में पास होकर वापस नहीं आए हैं इस बार किसानों में भारी रोष है।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान जी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को 30 जुलाई तक नोएडा के 81 गांव के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जो संशोधन होने के लिए जो प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पारित करके लखनऊ भेजे गए हैं उन सभी को कैबिनेट से पास करना होगा तब तक यह आंदोलन नोएडा प्राधिकरण पर प्रत्येक दिन निरंतर चलता रहेगा इस बार 81 गांव के किसान किसी भी अधिकारी के झूठे आश्वासन पर धरना समाप्त या स्थगित करके वापस घर नहीं लौटेगा
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव रिंकू यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण 81 गांव के किसानों का पिछले 48 वर्षों से शोषण करता रहा है अब नोएडा का किसान और युवा नोएडा प्राधिकरण का शोषण नहीं सहेगा और नोएडा प्राधिकरण पर विशाल धरना प्रदर्शन करके अपना हक लेकर रहेगा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम मौका और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 जूलाई तक उपरोक्त किसानों के सभी कार्य पूरे नहीं किए गए तो नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी होगी अब नोएडा प्राधिकरण में किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को करने होंगे अन्यथा किसान नोएडा प्राधिकरण को नहीं चलने देगे
इस अवसर पर भाकियू मंच के संरक्षक मेसी यादव, रवि प्रधान,विक्रम यादव प्रमोद त्यागी, तेज सिंह, राजवीर चौहान , महानगर अध्यक्ष डीपी चौहान , सुरेश यादव , महावीर नेताजी ,सुधीर चौहान नंबरदार, सुशील यादव,सुमित अंबावत , अशोक तोमर ,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान , यूथ अध्यक्ष चींकू यादव, रामनाथ त्यागी, वीर सिंह मास्टर जी, जगबीर भाटी सरजीत खारी ,सागर नंबरदार, गजेंद्र बैसोया, हरीश खारी, तेज सिंह राजवीर चौहान ,लोकेंद्र चौहान, प्रिंस भाटी, दानिश शैफी, गौतम लोहिया ,राहुल पवार उमंग शर्मा, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू लोहिया, ऐके बसोया , रोहित यादव ,योगेश भाटी, मांगेराम पाल, ओमबीर अवाना, मनोज प्रधान सैकड़ो किसान पंचायत में शामिल हु