Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली के ओखला फेज-1 गोदाम में लगी आग

दिल्ली के ओखला फेज-1 गोदाम में लगी आग

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला फेज-1 स्थित एक फैक्ट्री (गोदाम) में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग ओखला के बालाजी धर्म कांटा के पास एक गोदाम में लगी। गोदाम के पहली और दूसरी मंजिल पर आग फैल गई। आग के बाद धुएं का गुबार आसमान में देखने को मिला। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची।

घटना के बाद से दमकल विभाग के कर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण आग इतनी भीषण है कि मौके पर लगातार फायर टेंडर का आने का सिलसिला था।

प्रशासन का कहना है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल, दमकल कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तेज आग के चलते और हवाओं के चलते आग एक जगह से दूसरी जगह फैल रही है जिसको बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग इतनी भयानक थी कि आसपास की फैक्ट्री के लिए भी वह खतरा बन सकती थी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments