Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली में द्वारका शबद अपार्टमेंट में आग लगने पिता और दो बच्चों...

दिल्ली में द्वारका शबद अपार्टमेंट में आग लगने पिता और दो बच्चों की मौत

ऋषि ​तिवारी


नई दिल्ली (द्वारका)। राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित ‘शबद अपार्टमेंट’ की सातवीं मंजिल पर मंगलवार आगल लने से अफरा-तफरी मच थी और जिसने कुछ ही समय में ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए दो बच्चे व उनके पिता इमारत से कूद गए, तीनों की ही मौत हो गई। मरने वालों में पिता यश यादव और उनकी बेटी व बेटा शामिल हैं। बेटे की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है। पांच लोगों के परिवार में मां और बेटा घायल हुए हैं।

आस—पास के फ्लैट फैली दहशत
बता दे कि द्वारका में बहुमंजिला सैकड़ों फ्लैटे है और आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत सी फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए है। इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला और दमकल विभाग को इसकी सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। शुरुआत में आठ अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए और पांच और गाड़िया मौके पर आग बुझाने के लिए भेजी गईं। कुल 13 अग्निशमन वाहन राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लगातार सामने आ रही घटनाएं
गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले दिलशाद गार्डन क्षेत्र में मकान में आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना में मृतकों की पहचान शशि (25) और बल्लू (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में की गई थी। इसके अलावा दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में एसी का कंप्रेसर फटने से भी आग लगने की घटना सामने आई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments