Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनोएडासुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में...

सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा के तिलपता स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोक निर्माण राज्य मंत्री मान्य श्री कुंवर बृजेश सिंह जी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉ महेश शर्मा जी ने कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह जी ने कहा कि प्रदेश के सभी भाजपा जिला कार्यालयों पर केन्द्र सरकार के ११ वर्ष पूर्ण होने पर उनके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए उनको प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है उन्होंने कहा आज का भारत आत्म निर्भर भारत बनकर आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारता है ।

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बन चुका है ये सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है और उन्होंने कहा प्रदर्शनी के माध्यम से २०१४ से अबतक के सभी कार्यों को आत्म निर्भर भारत बनने विकसित भारत के संकल्प को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है ।

इस कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी देवा भाटी सतेन्द्र नागर पवन नागर वीरेन्द्र भाटी कर्मवीर आर्य सत्यपाल शर्मा विकाश चौधरी अमित शर्मा सतपाल तालान मनोज चन्द्रमणि भारद्वाज वरुण धीमान भाटी राजीव सिंघल महेश शर्मा विजय रावल सचिन गौतम एवं अन्य पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments