Wednesday, July 23, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारहर घर संपर्क अभियान बैठक दादरी विधानसभा गाँव कठेरा में सम्पन्न

हर घर संपर्क अभियान बैठक दादरी विधानसभा गाँव कठेरा में सम्पन्न

ऋषि तिवारी


नोएडा। गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की एक अहम संगठनात्मक बैठक गाँव कठेरा में पार्टी कार्यकर्ता मोबीन खान के आवास पर सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करना, जनसमस्याओं पर संवाद स्थापित करना तथा “हर घर संपर्क अभियान” को गति देना रहा।

बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने की। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं दादरी तथा जेवर विधानसभा प्रभारी अशोक कमांडो की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने बैठक में कहा कि आम आदमी पार्टी आम जनता की पार्टी है और हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक पहुँचकर जनता की समस्याओं को समझा जाए और उनके समाधान के लिए एक मजबूत आवाज़ खड़ी की जाए। उन्होंने बताया कि जिले में संगठन को गांव-गांव तक विस्तार देने, युवाओं को जोड़ने और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जा रही है।

किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष एवं दादरी विधानसभा और जेवर विधानसभा के प्रभारी अशोक कमांडो ने अपने संबोधन में कहा कि दादरी और जेवर जैसी महत्वपूर्ण विधानसभाओं की ज़िम्मेदारी पाकर मैं गौरवान्वित हूं। किसान प्रकोष्ठ के माध्यम से हम प्रदेशभर में किसानों की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। अब समय है कि हम हर गांव, हर बूथ पर संगठन को सक्रिय करें और जनता को एक साफ-सुथरा राजनीतिक विकल्प दें।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव कैलाश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलदार अंसारी,संगठन मंत्री प्रशांत रावत, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, जिला सचिव जीतू भाटी,कार्यकारिणी सदस्य सतीश गौतम,नोएडा विधानसभा सचिव विवेक कुमार,वरिष्ठ साथी उमेश पंडित,विवेक शर्मा, मोबीन खान,आशु खान,नसीम मलिक जावेद अंसारी, सलीम खान सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें दादरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों व वार्डों से जुड़े साथी शामिल हुए। सभी ने संगठन को मज़बूत करने और जनहित में संघर्ष को तेज़ करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments