Tuesday, November 18, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेपुलिस द्वारा लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, गिरफ्तार

पुलिस द्वारा लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर—24 नोएडा कोतवाली पुलिस की मोबाइल और सोने की चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरोह स्पोर्ट्स बाइक केटीएम से लूट की घटना को अंजाम देते थे, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि शुक्रवार को सेक्टर 24 पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिल्ली निवासी शिवम कालू, अनिकेत गुप्ता और गौतम के रुप में की है।पूछताछ के दौरान आरोपी गौतम ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने तीन दिन पहले आरोपियों ने सेक्टर—39 कोतवाली क्षेत्र में सोने की चेन स्नेचिंग की थी।

चेन की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों को लेकर सेक्टर-42 स्थित जंगल में लेकर गई थी। आरोपियों ने बरामदगी के दौरान बैग से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया और मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में गौतम पुत्र गोविंद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों क कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments