ऋषि तिवारी
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा वेद प्रकाश टंडन, पूर्व निगम पार्षद रमेश मटियाला,महिला प्रधान कांता तोमर एवम प्रधान संतोष गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में योगदान दिया। आमंत्रित भजन गायकों में श्री निकुंज कामराज एवम आरुषि गंभीर दिल्ली,आयुष सोमानी , जयपुर, विक्की मस्ताना के मंच संचालन में दिल्ली की प्राची गोयल आदि कलाकारों ने गायन में चार चांद लगा दिए।
समापन समारोह केअवसर पर सोलंकी के हाथों ज्योति प्रचंड के बाद समाज सेवी, जनप्रतिनिध, पालम गांव निवासी, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी को संस्था के प्रधान संतोष गुप्ता तथा पूर्व निगम पार्षद रमेश मटियाला एवम सभी सदस्य व्यवसाई प्रमोद गोयल ने स सम्मान स्वागत किया। इस अवसर पर सोलंकी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से जहां हम सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर होते हैं वहीं अपने ईष्ट देवताओं को याद कर उनके पद चिन्हों चलने का प्रयास करते हैं जिससे सेवा की भावना जागृत होती है और देश का कल्याण होता है।