सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। जिला में गुरूवार को ईद-उल-अजुहा(बकरीद) पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में इस पर्व की खासी रौनक थी। कई जगह ईद की नमाज से पूर्व हो रही बारिश से भी इस्लाम के मानने वालों के उत्साह में किसी भी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही थी। मस्जिद व ईदगाह नमाजियों से खचा खच भरी हुई थी। बारिश के दौरान नमाजियों ने ईद की नमाज अता की। नमाज के बाद इस्लाम धर्म के मुफ्ति, मौलवी व जानकारों ने आपसी भाईचारा, विश्व में अमन शांति की दुआ पढी।
नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और हिन्दु-मुस्लिम पारम्परिक त्योहारों को आपस में मिलकर बैठकर मनाकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल कायम किए हुए हैं। वर्ष 2024 करीब होने से सियासी लोगों ने भी ईद मिलन समारोह के आयोजन करने के दौरान वह सियासी गुफ्तगू करने से भी गुरैज नहीं कर रहे थे। खराब मौसम की वजह से आयोजनों में भीड़ कम ही दिखाई दे रही थी। सुबह से ही जिला की ईदगाहों में इस्लाम के मानने वालें रंग भी रंगी पोशाक व टोपियों से ईद की नमाज अता करने के लिए कूच कर रहे थे।
लोगों ने घरों में खीर,सेविया आदि बनाई हुई थी जो एक-दूसरे को आदान-प्रदान कर रहे थे। इससे पहले बीती रात जोरदार खरीददारी की गई और सारी रात दुकाने खुली रही। पर्व को लेकर घर- घर जाकर व सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई दी गई।