Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेशशि कट पर चेकिंग के दौरान घरों में चोरी करने वाले तीन...

शशि कट पर चेकिंग के दौरान घरों में चोरी करने वाले तीन बदमाशों से मुठभेड़, गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर-39 थाना नोएडा पुलिस की मंगलवार को दादरी रोड, शशि कट पर चेकिंग के दौरान घरों में चोरी करने वाले तीन बदमाशों से मुठभेड़ हुई और इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बादमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश और उसके दोनो साथियों को गिरफ़तार कर लिया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की है।

डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टुबर को नोएडा सैक्टर-38 निवासी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर-39 थाना पर सूचना दी थी कि 4 अक्टुबर की दोपहर में उसके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सोने के जेवरात गले की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, कंगन इत्यादि चोरी कर लिये गये है। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार दादरी रोड, शशि कट पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार 3 लोगो को रोकने का प्रयास किया, परन्तु वह नहीं रूके और अगाहपुर पैट्रोल पम्प के सामने से रॉंग साइड होते हुये सैक्टर-42 के जंगल में घुसकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी भीमनगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद निवासी भोला उर्फ रोहित के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसे दो साथियों ने भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान दोनो साथी बालका, थाना औरंगाबाद, जिला बुलन्दशहर निवासी आशीष शर्मा और आकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक, एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस, चोरी किये गये सोने के जेवरात दो गले के हार सोने के, एक मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी, तीन चूड़ी सोने की, चार कंगन सोने के, दो कड़े सोने के, एक कंठी सोने की और एक पीली धातु की बिस्किट बरामद किए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments