Thursday, September 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाडीएम मनीष कुमार वर्मा ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 08 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसका आज प्राइमरी स्कूल निठारी में जिला अधिकारी मनीष वर्मा द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिंह एवं डबल्यूएचओ, यूनिसेफ, जेएसआई तथा यूएनडीपी जैसी सहयोगी संस्थाएं उपस्थित रही।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग का अधिकारियों से कहा कि पल्स पोलियो अभियान को शिविर लगाकर तथा घर-घर जाकर प्रत्येक पात्र बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दी जाए, कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए चलाया जाएगा। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद आच्छादित की जाएगी, जिसमें दोनों प्रकार से बूथ लगाकर तथा घर घर जाकर बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज 8 दिसंबर को पोलियो के लिए बूथ लगेंगे तथा 9 से 13 दिसंबर तक घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोलियो की खुराक दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments