बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। दुबई से भारत लौटने के बाद राखी (Rakhi Sawant) ने दिवाली के मौके पर अपनी दिवंगत मां की कब्र पर जाकर अनोखे तरीके से त्योहार मनाया। लेकिन उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो वायरल, राखी पहुंचीं कब्र पर शैंपेन लेकर
20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का जश्न मनाया गया। जहां एक ओर बॉलीवुड सितारे अपने घरों में रौशनी और मिठाइयों से त्योहार मना रहे थे, वहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) कुछ अलग ही करती नज़र आईं। उन्होंने दिवाली का सेलिब्रेशन अपनी मां की कब्र पर किया — वह मिठाई, पटाखों और शैंपेन की बोतल के साथ वहां पहुंचीं। वीडियो में राखी को शैंपेन की बोतल कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते देखा गया।
यह भी पढ़े : सिनेमा को हंसी का तोहफा देने वाले असरानी का निधन, बिना शोरगुल के हुआ विदा
ट्रोल्स ने लगाई फटकार
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर राखी की जमकर आलोचना शुरू हो गई। एक यूज़र ने लिखा, “राखी क्वीन नहीं, दिखावा क्वीन है।” दूसरे ने तंज कसा, “यहां लाने से अच्छा गरीबों को कुछ दे देतीं।” एक और यूज़र ने कहा, “पहले कब्र तो साफ कर लो, वो ज़रूरी है।”* कई लोगों ने इस हरकत को असंवेदनशील और बेवजह का ड्रामा बताया।
बिग बॉस 19 में होगी एंट्री?
विवादों में घिरी राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम इन दिनों फिर से ‘बिग बॉस 19’ से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह इस सीज़न में नजर आ सकती हैं। राखी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शो में अपनी एंट्री के लिए वोट अपील भी की थी। हालांकि, एक बयान में उन्होंने अपनी मां की कब्र को *मजार* कहकर नई बहस को जन्म दे दिया है।






