Tuesday, November 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस डीआईए में दीप और रंग के संग मनी दीपावली

आईएमएस डीआईए में दीप और रंग के संग मनी दीपावली

ऋषी तिवारी


आईएमएस डिजाइन एंड इनोवेशन एकेडमी (डीआईए) में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां लक्ष्मी एवं गणेश पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता एवं रैंप वॉक ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस एवं डीआईए की सीएमडी शिल्पी गुप्ता ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का पावन पर्व आपके जीवन में नई रोशनी, खुशियां और सफलता लेकर आए। हम सभी को अंधकार से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा दे। साथ ही दीपों की तरह अपने जीवन में ज्ञान और सद्गुणों का प्रकाश फैलाएं। वहीं वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि आप सभी इस दिवाली अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुरक्षित एवं खुशहाल दिवाली मानाएं। अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने सभी स्टाफ एवं फैकल्टी को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद लेकर आए। यह त्यौहार आप सभी को परिश्रम, समर्पण और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। आपके मार्गदर्शन, सेवा और समर्पण से संस्थान उन्नति के पथ पर अग्रसर हो साथ ही आपका योगदान विद्यार्थियों के जीवन में अनमोल बदलाव लाएं।

वहीं डीआईए के डीन प्रोफेसर (डॉ.) एमकेवी नायर ने कहा कि आज दीपावली उत्सव के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, पारंपरिक परिधान और डिजाइन कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। रैंप वॉक में छात्रों ने फैशन के माध्यम से भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments