ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पानी बिलों से कई लोग परेशान है और जिसमें दिल्ली जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने राहत भरी खबर प्रेसवार्ता में की है। बता दे कि जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर से दोहराया है कि पानी बिल माफी योजना के तहत 100 फीसदी तक पानी के बिल माफ किए जाएंगे। इसके लिए बिलिंग सिस्टम को भी सुधारा जाएगा।
जाने, दिल्ली सचिवालय में मंत्री प्रवेश वर्मा ने क्या कहा
बता दे कि दिल्ली सचिवालय में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि साफ पानी और प्रभावी सीवरेज व्यवस्था सिर्फ पाइपलाइन नहीं, लोगों के जीवन की गरिमा और हक़ से जुड़ा मसला रहा है और हम वर्षों से अटकी योजनाओं को फिर से ज़मीन पर ला रहे हैं, ताकि हर नागरिक को उसका हक़ मिल सकेगा। जलमंत्री के मुताबिक डीडीए और अन्य भूमि विकास एजेंसियों की जल व सीवरेज योजनाओं को मंज़ूरी देने व क्रियान्वयन की पूरी ज़िम्मेदारी अब डीजेबी को एक अहम नीतिगत सुधार के तहत दिया जाएगा। अब दिल्ली जल बोर्ड को डीडीए और अन्य भूमि विकास एजेंसियों की जल और सीवरेज योजनाओं को सीधे स्वीकृत करने और उन्हें क्रियान्वित करने की अनुमति दी गई है।
जाने, बैठक के अहम बाते
बता दे कि लंबित जल और सीवरेज परियोजनाओं को नई मंज़ूरी दि गई है और दिल्ली जल बोर्ड ने वर्षों से रुकी पड़ी जल व सीवरेज परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और यमुना में प्रदूषण कम होगा। 30 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा 24×7 जल आपूर्ति का लाभ होगा। वज़ीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र में जल आपूर्ति सुधार परियोजना को दोबारा शुरू किया गया, जिससे 123 वर्ग किमी क्षेत्र में 24 घंटे जल आपूर्ति संभव होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से 30.16 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा। युवाओं के लिए भर्ती और तकनीकी सुधार किया जाएगा।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी
बता दे कि साल 2019 से पहले यह प्रक्रिया चीफ इंजीनियर (प्लानिंग) स्तर पर पूरी हो जाती थी, जिससे कार्य शीघ्र पूरे होते थे। लेकिन पूर्व सरकार ने नियम बदलकर सभी योजनाओं की मंज़ूरी दिल्ली जल बोर्ड से लेना अनिवार्य कर दिया था, जिससे जरूरी जल/सीवरेज योजनाएं अटक गईं थी, आईएफसी (डेवेलपर्स से इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज ) मिलने में देरी हुई, हज़ारों लाभार्थियों को मकान आवंटन में विलंब हुआ है।
प्रोजेक्ट के पूरा होने से 30.16 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा
बता दे कि 123 वर्ग किमी क्षेत्र में कवरेज संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, मॉडल टाउन को मिलेगा पानी बुराड़ी, पंजाबी बाग, पीतमपुरा आदि क्षेत्रों में 24×7 जल आपूर्ति हो सकती है। बैठक में सोनिया विहार समूह की कॉलोनियों में सीवरेज नेटवर्क को मंज़ूरी दी गई है। इसी तरह हसनपुर समूह की कॉलोनियों में सीवरेज नेटवर्क का कार्य होने से 8 गांव खारखड़ी नाहर, खारखड़ी जटमल, खारखड़ी रोंड, पांडवाला कलां, पांडवाला खुर्द, हसनपुर, असालतपुर और दौलतपुर और 2 अवैध कॉलोनियां श्री हंस नगर और हंस नगर में रहने वाले 44 हज़ार लोगों को बड़ा लाभ होगा।
वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में बताया
प्रवेश वर्मा ने कहा है कि वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कमांड एरिया में दिल्ली वॉटर सप्लाई इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करने का फैसला लिया गया है और जल बोर्ड ने वज़ीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कमांड एरिया में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से चलने वाले दिल्ली वॉटर सप्लाई इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने को मंज़ूरी दी है। यह परियोजना 2013 में स्वीकृत हुई थी लेकिन जुलाई 2020 तक टेंडर जारी नहीं हुआ, जिससे फंडिंग रोक दी गई थी।