Friday, September 12, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली पुलिस ने पकड़ा गया करोड़ों का गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा गया करोड़ों का गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। अपराध शाखा ने दिल्ली में चल रहे नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया जिसमें पुलिस ने ओडिशा से दिल्ली आ रहे गांजे की एक बड़ी ट्रक में बनाए गए गुप्त तहखाने में छिपाकर लाया जा रहा थो जिसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही दो अंतरराज्यीय तस्करों भी गिरफ्तार हुए है। जिनके पास से 365.030 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये तक की बताई जा रही है।

बता दे कि डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया है कि इंस्पेक्टर संजय कौशिक के नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी में इस्तेमाल ट्रक की मूवमेंट को ट्रैक किया और ट्रक के रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाज़ा, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल की गहन जांच की गई। ट्रक को झारखंड के जमशेदपुर से दिल्ली लाते समय बीच में पेपर रोल लादे गए, ताकि गांजे की गंध और शक से बचा जा सके। जिस पर 9 मई की रात को पुलिस ने ट्रक को दिल्ली के रोहिणी इलाके में काली माता मंदिर रोड के पास घेराबंदी कर रोका गया और जांच के दौरान ट्रक के केबिन के पीछे एक गुप्त तहखाना पाया गया, पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और जिसकी पहचान सोनीपत निवासी दीपक और सुनील के तौर पर हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments