ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बाहरी दिल्ली के इलाकों में आए दिन नाबालिकों द्वारा चाकूबारी और हत्या के मामले सामने आ रहे है और सोमवार रात को उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम वेलकम थाना क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में तीन नाबालिकों का आतंक देखने को मिला है। जिसमें इन नाबालिकों ने एक 35 वर्षीय ई-रिक्शा संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दिया गया।
पार्कि में नशा रोकने पर की थी हत्या
बता दे कि अनुसार पार्किंग में यह 3 नाबालिकों नशा कर रहे थे, जिसका मुस्तकीम ने विरोध किया और इसी बात पर कहासुनी हुई और देखते ही देखते नाबालिकों ने मुस्तकीम पर चाकुओं से हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मुस्तकीम को तत्काल शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कुछ ही घंटों में तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने कॉल कर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर हत्या के साक्ष्य लिए और इसके बाद पुलिस ने वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन नाबालिग आरोपियों को वेलकम इलाके से पकड़ा लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया।