संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली कैट के रात मंगलवार रात 12:00 बजे फ्लाईओवर पर एक अनजान ट्रक ने उत्तम नगर जा रोड़ पर जा रहे फालतू— कूलफी ठेला को पूरी तरह ध्वस्त कर चलता बना। ठेला ले जाने वाल बच गया और वहा पर लंबी भीड़ लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात दिल्ली कैट फ्लाईओवर पर बस स्टेड के पास फालतू— कूलफी ठेला लेकर जा रहा था और पीछे से एक ट्रक ने उस ठेला को पूरी तरह से ध्वस्त कर चलता बना जिसमें लोगों की भीड़ जमा होग गई।