Home नोएडा DELHI BUDGET 2025—26 : ‘विकसित दिल्ली बजट’ पर सीएम रेखा गुप्ता ने...

DELHI BUDGET 2025—26 : ‘विकसित दिल्ली बजट’ पर सीएम रेखा गुप्ता ने किसानों के साथ की बातचीत

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को ”विकसित दिल्ली बजट 2025—26” पर सुझाव के लिए किसानों को बुलाया और इस दौरान सीएम ने किसानों की समस्याए सुनी। जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें किसानों से कई महत्वपूर्ण विचार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने दावा किया है कि आगामी बजट को दिल्ली के सभी वर्गों के सुझावों के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।

विकसित दिल्ली बजट तैयार पर किसनों से बातचीत
बता दे कि सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि विकसित दिल्ली बजट तैयार करने के लिए सरकार दिल्ली के सभी वर्गों के साथ बातचीत कर रही है। आज इसी श्रृंखला में बजट को लेकर दिल्ली के कोने-कोने से किसानों को बुलाया था और जिससे उन्होंने हमसे विचार रखे गए। बताया गया कि पिछले 15-20 सालों में गांवों के लिए कोई काम नहीं किया गया है। उन्हें अब दिल्ली की नई सरकार से काफी उम्मीद है। मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि उन्होंने जो भी समस्याएं हमारे सामने रखी हैं, उनका समाधान किया जाएगा।

राजधानी में हर नागरिक की सभी जरूरतें पूरी हो
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि राजधानी में हर नागरिक की सभी मूलभूत जरूरतें पूरी हो, इसके लिए सरकार छोटे से छोटे इलाकों में जाकर लोगों के साथ बातचीत की जा रहा है और इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों का साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उनके जीवनस्तर में सुधार लाना है।

Exit mobile version