Thursday, September 11, 2025
spot_img
HomeनोएडाSwami Dayanand Jayanti: डीएवी पब्लिक स्कूल ने मनाया गई स्वामी दयानंद जयंती

Swami Dayanand Jayanti: डीएवी पब्लिक स्कूल ने मनाया गई स्वामी दयानंद जयंती

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में आज युग प्रवर्तक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और जिसका आरंभ गायत्री मंत्र द्वारा किया गया। तत्पश्चात नन्हें कर्णधारों ने महर्षि दयानंद जी के नन्हें सैनिक बनने का कविता के रूप में संकल्प लिया।

लघु झलकी द्वारा दयानंद की अटूट लगन को दर्शाया। जूनियर वर्ग के छात्रों ने सर्वप्रथम गीत द्वारा स्वामी जी के महान योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। तत्पश्चात्स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन के मुख्य अंशों को अभिनीत करके उनके उद्दात चरित्र को जीवंत बनाया जिसमें स्त्री शिक्षा, सर्व धर्म समानता, शुद्धि आंदोलन आदि जैसे महान योगदान को चरितार्थ किया l तत्पश्चात् उनकी प्रशंसा में कविता वाचन द्वारा श्रद्धा व्यक्त की गई । ।महर्षि दयानंद सरस्वती जी के आदर्शों पर चलने का प्रण लेते हुए स्वामी दयानंद अमर रहे के नारे लगाए ।

कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्राकांत ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती जी के त्याग और अदम्य साहस के विषय में बताते हुए कहा कि स्वामी जी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है । विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति छात्रों में सजगता , सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं l

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments