Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडापूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी बडोत बागपत के अध्यक्ष रामहरि पंवार के तत्वावधान में शहर कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बस स्टैंड बडोत स्थित कार्यालय पर आधुनिक भारत के निर्माता युग पुरुष कर्मयोगी संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी 34 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उनके शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया देशहित में अनेक महान कार्यो को याद कर महान जीवन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोआर्डिनेटर डाक्टर संजीव शर्मा गाजियाबाद एव कोआर्डिनेटर सतेन्द शर्मा नोएडा उपस्थित रहे कार्यक्रम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डाक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी जी 40वर्ष की बहुत ही कम आयु मे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने किसान मजदूर गरीबों लिए अनेक लाभान्वित योजनाएं लागू कर गरीबों का हक दिलाया,कोआर्डिनेटर सतेन्द शर्मा ने बताया राजीव गांधी जी ने टेक्नोलॉजी व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे अभूतपूर्व अद्वितीय कार्य कर करोडों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये वे सदैव दिलो मे बसे रहेंगे,गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष रामहरी पंवार ने बताया किसान मजदूर गरीब दलितो शोषित पीडितो वंचितों के मसीहा राजीव गांधी जी ने अनेक योजनाएं तैयार कर हर वर्ग को उपर उठने का काम किया।

देश को कम्प्यूटर मोबाइल नई टेक्नोलॉजी जोडकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये संविधान में संशोधन कर ग्राम पंचायतों को शशक्त किया 18 वर्ष के युवाओं को वोट का अधिकार दिलाया शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पुरे देश में हैंडपम्प का जाल बिछाया देश सदैव उनका रीणी रहेगा और कहा उनके आदर्शों पर चलकर संगठन को अधिक मजबूत व गतिशील बनाया जायेगा।

संचालन करते हुए मनोज जैन ने कहा राजीव जी ने अपनी प्रतिभा अदम्य साहस से देश को शिखर पर पहुँचाया करोडों युवाओं को रोजगार के अवसर पर दिलाये महासचिव डा0 सुभाष शर्मा ने कहा देश का हर वर्ग कांग्रेस की नीतियों विचारधारा को याद कर कांग्रेस के साथ दिलो जान से जुड रहा है काग्रेस का जनाधार तेजी से बढ रहा है, इस अवसर पर पुष्पेन्दर राणा रामकुमार मुखिया मनोज जैन डा सुभाष शर्मा आशु पंडित निशान्त चोधरी बालमुकुन्द शिवम कश्यप देवेन्द्र शर्मा क्रष्ण हरी सुनील कुमार त्यागी अशोक शर्मा रामरंग औकार दत्त कार्तिक सादिक बिजेन्दर शर्मा आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments