Sunday, September 14, 2025
spot_img
Homeनोएडानोएडा में कांग्रेस नेताओ ने भगवान की शोभायात्रा का किया शुभारंभ

नोएडा में कांग्रेस नेताओ ने भगवान की शोभायात्रा का किया शुभारंभ

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। आज रविवार को बजरंग रामलीला संचालिका समिति नॉएडा के द्वारा भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई,भव्य यात्रा में चार झांकिया जिसमे तीन बेंड सहनाई पार्टी आदि सम्लित थी मंच पर पूजा के दौरान शोभायात्रा का शुभारंभ आरंभ हर्ष उल्लास के साथ भक्ति मय वातावरण में हुआ,भव्य यात्रा सेक्टर 12 के एस ब्लॉक एव बी ब्लाक वाई ब्लाक में से होते हुये सेक्टर 11 राष्ट्रीय सहारा सेक्टर 10 चौराहा एव शिवानी फर्नीचर से हरौला मार्ग पर प्रविष्ट हुई।

भव्य शोभा यात्रा हरौला सब्जी मंडी से सेक्टर 19 होते हुए स्टेडियम चौराहे से सेक्टर 12 सरस्वती शिशु मंदिर से मंचन स्थल पर समाप्त हुई शोभायात्रा में कांग्रेस के नेताओ ने भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया एव भगवान श्रीराम को तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया,कांग्रेस के नेताओ में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,कोडिनेटर हापुड पुरुषोतम नागर,बागपत कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा,अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चौधरी,उपाध्यक्ष ललित अवाना,उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी,महासचिव दयाशंकर पांडेय,महासचिव एस एस सिसोदिया, समिति के अध्यक्ष कुलभूषण राय नागर,निदेशक अशोक पांडेय,सुभाष गोहना,शिवलाल सिंह,मुकेश लोधी,राहुल पांडेय,निखिल द्विवेदी,इन्द्रसेन यादव,सुनील सिन्हा,गोपाल,मनोज,अनुराग गोविल,कमलाकर त्रिपाधि,एस एन पांडेय,नितिन पांडेय,सहित समस्त पदाधिकारि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments