ऋषि तिवारी
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के आवंटित बंगले में हुआ हवन-पूजन, सितंबर में होगा गृह प्रवेश
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को आवंटित आवास पर शुक्रवार को हवन-पूजन किया और कहा है कि यह घर नहीं है ये सिर्फ मुख्यमंत्री जनसेवा सदन है, जिसमें सीएम रोज सुबह लोगों से मिलेंगी। अभी फिलहाल वह शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में ही रहेंगी, सितंबर में नवरात्रि के दौरान नए सरकारी बंगले में गृहप्रवेश करेंगीं।
बता दे कि सिविल लाइंस में राज निवास मार्ग पर स्थित जो सरकारी बंगला आवंटित किया गया है वह दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों को भी सरकारी आवास आवंटित किया गया है। इस मौके पर मंत्री, विधायक और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे है।
सीएम रेखा गुप्ता ने आवंटित आवास को ‘जनसेवा सदन’ नाम देकर काराया हवन-पूजन
बता दे कि सीएम रेखा गुप्ता ने जनसेवा सदन नाम दिया गया है। रेखा गुप्ता को लोक निर्माण विभाग की तरफ से एक ही रास्ते पर दो बंगले आवंटित किए गए हैं। इसमें से एक उनके घर और दूसरा उनके कार्यालय के रूप में काम करेगे। कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर एक हवन का आयोजन किया गया और इस मौके पर मंत्रियों के साथ, भाजपा के कई नेता, रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। दूसरे बंगले में नवीनीकरण का काम चल रहा है। रेखा गुप्ता इस समय उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग में रहती हैं। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जनसेवा सदन वह जगह है जहां मुख्यमंत्री जनता की शिकायतें सुनेंगे।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा
सीएम ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जनसेवा सदन’ का शुभारंभ वैदिक विधि-विधान के अनुसार सम्पन्न हुआ। मां भारती और समस्त दिल्लीवासियों के कल्याण की भावना से, पूर्ण श्रद्धा, समर्पण और संकल्प के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और इस पावन अवसर पर मैंने यह संकल्प पुनः दोहराया कि जनसेवा ही मेरे जीवन का धर्म है और दिल्ली की जनता का कल्याण ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता. ‘मुख्यमंत्री जनसेवा सदन’ केवल एक भवन नहीं, यह दिल्ली की आत्मा की आवाज़ होगा।
केजरीवाल के आवास में रहने से सीएम रेखा गुप्ता ने किया था इनकार
बता दे कि आप पार्टी सरकार के दौरान सिविल लाइंस में अरविंद केजरीवाल जिस सरकारी निवास (शीशमहल) में रहते थे, रेखा गुप्ता उसमें रहने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें यह बंगला आवंटित किया गया है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा ने यह कहा था कि शीशमहल के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है, इसकी विजिलेंस जांच चल रही है। अगर उनकी पार्टी बहुमत में आती है तो सीएम आवास के तौर पर शीशमहल को नहीं चुना जाएगा।
पूर्व सीएम शीशमहल से चंद मीटर की दूरी पर सीएम रेखा गुप्ता का आवा
बता दे कि अब दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता शीशमहल से चंद मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी बंगले में नवरात्रि में आवागमन करेगी। उन्हें सिविल लाइंस में राज निवास मार्ग पर 1/8 और 2/8 नंबर के दो बंगले आवंटित किए गए हैं, जो उनके आवासीय क्वार्टर और कैंप ऑफिस के रूप में काम करेंगे। बताया गया कि एक बंगले में मुख्यमंत्री रहेंगी और दूसरे में कैंप कार्यालय होगा। इस समय मुख्यमंत्री शालीमारबाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं। जहां से वह जल्द अपने बंगले में आने की तैयारी में हैं। सिविल लाइन्स में उनका बंगला लेने का एक कारण यह भी है कि यहां से उनका विधानसभा क्षेत्र शालीमारबाग नजदीक पड़ता है।दूसरे शब्दों में कहें तो दिल्ली सचिचालय से शालीमारबाग जाने के बीच रास्ते में ही उनका आवास होने जा रहा है।