Tuesday, September 9, 2025
spot_img
Homeनोएडामुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होती है :...

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होती है : अशोक चौहान

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। जिला प्रशासन से लेकर नोएडा प्राधिकरण तक के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से इस यमुना पुस्त बांध से आ जा रहे हैं और पुस्ता बांध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मिल कर फोटो खिंचवाने में लगे हुए है लेकिन यमुना पुस्ता बांध पर लगे हुए कूड़े के ढेर और बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियो की सफाई पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है आखिर सिंचाई विभाग का जो फंड यमुना पुस्ता बांध की मरम्मत और सफाई के लिए आता है वह कहां जाता है और नोएडा प्राधिकरण स्वच्छता में नंबर वन कैसे बन सकता है जब शहर में लगे रहेंगे कूड़े के ढेर क्योंकि अब नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान के चुनाव नहीं होते हैं इसलिए नोएडा के सभी गांव की साफ सफाई से लेकर अन्य सभी समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण को ही कार्य करना है तो फिर इस पुस्ता बांध की सफाई नोएडा प्राधिकरण क्यों नहीं करता है

गांव नंगली वाजिदपुर के निवासी अशोक चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होती है सैक्टर- 94 गाँव रायपुर से सैक्टर-135 गाँव नंगली वाजिदपुर के सामने तक पुस्ता बांध सड़क बड़ी बड़ी कटीली झाडियाँ है रखी है और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं इस सड़क की सफाई के लिए वर्ष 2023 से निरंतर शिकायत कर रहा हूँ वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014123027859 की थी जिस पर सिंचाई विभाग जवाब दिया था कि पुस्ता बांध सड़क की दैनिक सफाई का कार्य नोएडा प्राधिकरण करता है दिनांक 31-8-2024 दोबारा मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत संख्या 40014124021755 ओर 40014124021758 दर्ज कराई यह शिकायत नोएडा प्राधिकरण ओर सिचाई विभाग में अलग अलग दर्ज कराई थी दोनों विभाग एक दूसरे पर सफाई करने की जिम्मेदारी डालते रहे लेकिन आज तक भी सेक्टर 94 गांव रायपुर से सेक्टर 135 गांव नगली वाजिदपुर तक पुस्ता बांध सड़क की सफाई नहीं हुई है सड़क पर बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियां कीकर आदि उगे हुए हैं और सड़क पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को स्वच्छ बनाने का सपना देख रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के सौ विंडो नोएडा में बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुस्ता बांध सड़क की सफाई नहीं की जाती है।

लेकिन आज तक पुस्ता लेकिन पिछले 3 सालों से इस लगभग साढ़े 11 किलोमीटर लंबे पुस्ता बांध सड़क की नहीं हो रही है इस पुस्ता बांध सड़क की सफाई हो जाने पर आसपास के निवासी अधिक प्रयोग करेंगे जिससे कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम से दस गाँव ओर 12 सैक्टरो के निवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और ट्रैफिक जाम से होने वाले प्रदूषण से भी पर्यावरण की रक्षा होगी सेक्टर 94 गाँव रायपुर से सेक्टर 135 नंगली वाजिदपुर तक अति शीघ्र पुस्ता बांध सड़क को कटीली झाड़ियां एवं गंदगी मुक्त किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments