संध्या समय न्यूज संवाददाता
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। ‘प्रोजेक्ट हैपिनेस –’शेयर एंड केयर के अंतर्गत, बालभारती स्कूल, बिलासपुर के विद्यार्थियों ने बिलासपुर स्थित ‘सत्य साई हेल्पवे मूक-बधिर आवासीय विद्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र’ का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में सहानुभूति, संवेदनशीलता तथा सहयोग की भावना का विकास करना था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वहाँ के मूक-बधिर बच्चों से आत्मीयता के साथ भेंट की और उनकी भाषा को समझने का प्रयास किया। उन्होंने उनके साथ हँसी-खुशी समय बिताया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर बालभारती स्कूल द्वारा निवासरत बच्चों को कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कूल बैग, पानी की बोतलें, स्टेशनरी सामग्री तथा विभिन्न दैनिक उपयोग की वस्तुएँ स्नेहपूर्वक भेंट की गईं।
विद्यालय के प्राचार्य शलभ निगम स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने अपने कर-कमलों से बच्चों को प्रेमपूर्वक उपहार प्रदान किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में वहाँ के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सच्ची खुशी तभी मिलती है जब हम दूसरों के जीवन में मुस्कान ला सकें। ऐसे अनुभव बच्चों के भीतर मानवीय संवेदनाओं और सेवा-भाव को प्रबल बनाते हैं।
इस कार्यक्रम में मूक-बधिर आवासीय विद्यालय की प्राचार्या ममता मिश्रा का भी पूर्ण सहयोग रहा, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन से कार्यक्रम को और अधिक सफल और भावनात्मक रूप से समृद्ध बनाया।बालभारती स्कूल प्रत्येक वर्ष ऐसे सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों के अंतर्गत इस प्रकार के सामाजिक और संवेदनशील गतिविधियाँ आयोजित करता है, जिससे विद्यार्थियों में सहानुभूति, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना प्रबल होती है।कार्यक्रम का समापन आपसी स्नेह, अपनत्व और सकारात्मक संदेशों के साथ हुआ, जिसने विद्यार्थियों के साथ-साथ मूक-बधिर बच्चों के हृदय पर भी गहरा प्रभाव छोड़ा।






