Tuesday, November 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस में रक्तदान शिविर का आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का आयोजन

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन हुआ। मंगलवार को संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर के लिए रक्तदान कर समाज कार्य में अपनी भागीदारी निभायी। वहीं शिविर के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने 54 यूनिट रक्तदान किया। वहीं आज के रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमएस स्टूडेंट वेलफेयर कमिटी के सहयोग से संपन्न हुआ।

रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने रक्तदान करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हम और हमारे छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि रक्तदान(Blood Donation Camp) महादान है, युवाओं को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। अपने जीवन में रक्त दान कर हम हर साल लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं में हमारे द्वारा किए गए एक छोटे से प्रयासों से बड़े बदलाव हो सकते हैं। छात्रों से अपील करते हुए प्रो. धवन ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए की हम रक्तदान के लिए तत्पर रहे। साथ ही वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें।

वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल ने कहा कि रक्तदान (Blood Donation Camp) हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। हमारे रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसी भावना से रक्तदान करना चाहिए। हम रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) या विशेष दिवस की प्रतीक्षा न करके स्वयं ही पहल करें। जिससे जरूरतमंद को विशेष परिस्थिति में निराश न होना पड़े। रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती वरन जितना हम रक्तदान करते हैं उतना अगले दो से तीन दिनों में फ्रेस रक्त का निर्माण हमारा शरीर कर लेता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments