Tuesday, November 18, 2025
spot_img
Homeनोएडानोएडा में ब्लैक ड्रैगन कराटे चैंपियनशिप का शानदार आयोजन

नोएडा में ब्लैक ड्रैगन कराटे चैंपियनशिप का शानदार आयोजन

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा में कुरोई र्यू कराटे डो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ब्लैक ड्रैगन इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप में 150 से अधिक युवा कराटेबाजों ने अपनी प्रतिभा और आत्मरक्षा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। नोएडा के आकाश पब्लिक स्कूल में हुए इस भव्य आयोजन में एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न क्लबों और डोजो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आत्मविश्वास और अनुशासन का संगम

बता दे कि प्रतियोगिता का संचालन सेंसई वीरेंद्र द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देना था। इस दौरान प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में अपने कराटे कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतिष्ठित स्कूलों की भागीदारी

इस चैंपियनशिप में सेंसई अश्वनी पांडे की टीम के अलावा कई नामी स्कूलों की टीमों ने भी भाग लिया। इनमें नाइटिंगेल वर्ल्ड स्कूल (नालंदा, बिहार), महर्षि विद्या मंदिर नोएडा, गोल्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, न्यू राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल, एस.एम.पी.एन. पब्लिक स्कूल, ग्रेट कोलंबस स्कूल (छपरौली), आकाश पब्लिक स्कूल, और एस.डी. इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे।

युवा शक्ति संगठन ने किया उत्साहवर्धन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा शक्ति संगठन (YSS Foundation) के निदेशक श्री सचिन गुप्ता उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में संयम और दृढ़ निश्चय की भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने खेल और अनुशासन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

विजेताओं को मिले पदक और ट्रॉफी

बता दे कि प्रतियोगिता के समापन पर, विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस पूरे आयोजन में खेल भावना और अनुशासन का एक अद्भुत और यादगार संगम देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments