Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeनोएडाभाजपा द्वारा नोएडा के सामुदायिक केंद्र में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य...

भाजपा द्वारा नोएडा के सामुदायिक केंद्र में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन

ऋषि तिवारी


नोएडा। डॉ महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना के शौर्य के कारण भारतवासी आज सुरक्षित हैं। सेना के बलिदान और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें भारत की मिसाइलों ने आतंकियों का खात्मा किया। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने टाइगर हिल जैसे दुर्गम स्थानों पर जीत हासिल की पर इस युद्ध में भारत के 527 वीर जवान शहीद भी हुए थे जिनमें से कैप्टन थापर रहे जो स्वयं नोएडा से थे जिनको हम सभी आज नमन करते हैं।

जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना को आज मजबूती मिली है। अब भारत रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। पहले देश को हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब भारत खुद हथियार बना रहा है और दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा है।

आज की संगोष्ठी में आए सभी पूर्व सेना के अधिकारियों का स्वागत आए सामना भी किया गए, जिसमें कर्नल श्रीवास्तव, उर्मिला, कर्नल शशि वैद्य, ब्रिगेडियर हक, श्रीमती आशा थापा, कर्नल प्रशांत, लेफ्टिनेंट कर्नल जय सिंह, विंग कमांडर सी पी भाटिया, विंग कमांडर एस चंद्रशेखर, ए वी एम प्रदीप कुमार, कर्नल टी के टिक्कू, मेजर मोंटी, श्रीमती लता, श्रीमती अनीता अरोरा, विंग कमांडर अतुल कुमार, श्री रामबली सिंह, सुबेदार नवाब सिंह आदि लोगों को सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक चंदगीराम यादव, बिमला बाथम, राकेश शर्मा, ओमवीर अवाना, अमरीश त्यागी, मनोज चौहान, प्रमोद बहल, मधु मेहरा, अशोक मिश्रा, मनीष शर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, तन्मय शंकर, चमन अवाना, युद्धवी चौहान, गिरिजा सिंह, राकेश शर्मा, विनोद त्यागी, पूनम सिंह, संजय बाली, गौतम शर्मा, प्रदीप चौहान, नीरज चौधरी, कल्लू सिंह, मनीष तिवारी, राहुल शर्मा, धनेन्द्र गुप्ता, शशिधर उपाध्याय, राम किशन यादव, दीपाली यादव, भूपेश चौधरी, एस पी चमोली, समेत कई कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments