Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारभाजपा ने किया गौतमबुद्धनगर जिला कार्यालय पर आपातकाल पर सत्याग्रह प्रदर्शनी का...

भाजपा ने किया गौतमबुद्धनगर जिला कार्यालय पर आपातकाल पर सत्याग्रह प्रदर्शनी का उद्घाटन

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज को भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर जिला कार्यालय पर आपातकाल पर सत्याग्रह प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी जी एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने किया और आपातकाल पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन सेक्टर ईटा ए 109 दादरी विधायक के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई

जिसमे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मान सिंह गोस्वामी जी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नेआंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया यह निर्णय किसी युद्ध या विद्रोह के कारण नहीं बल्कि अपने लोकसभा चुनाव को इलाहाबाद हाईकोर्ट उच्च न्यायालय ने निरस्त रद्द कर दिया था उसी को लेकर इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार ने संविधान को दरकिनार कर एक अलोकतांत्रिक कृत्य से देश में आपातकाल लगाया और आपातकाल में प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई विपक्ष को जेल में डाल दिया गया।

इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति की आड़ लेकर अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग कर संविधान की आत्मा को कुचलने का काम किया दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार ने देश की कार्यपालिका विधायिका और न्यायपालिका के तीनों स्तंभों को बंधक बनाकर सत्ता के आगे घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था प्रेस की स्वतंत्रता पर ऐसा हमला हुआ बड़े बड़े अखबारों की बिजली काट दी गई सेंसर सिप लगाकर पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि आपातकाल के दौरान एक परिवार को संविधान से ऊपर रखने वाली कांग्रेस ने परिवारवाद की प्रयोगशाला बना दिया था इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य वीरेन्द्र भाटी मंडलाध्यक्ष अर्पित तिवारी धीर राणा विचित्र तोमर मनवीर नागर अमन कौशिक अशोक रावल विजय रावल आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments