Tuesday, August 5, 2025
spot_img
Homeनोएडाभोर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष कैंसर जागरूकता...

भोर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

ऋषि तिवारी


नोएडा। महिला स्वास्थ्य को लेकर जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन द्वारा आज नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की समय पर जांच, रोकथाम और सही जानकारी के महत्व पर केंद्रित रहा। इस अभियान की पहल डीएसपी (साइबर सुरक्षा) श्रीमती प्रीति यादव द्वारा की गई, जिन्होंने महिला पुलिस बल को स्वास्थ्य और डिजिटल सुरक्षा दोनों मोर्चों पर सतर्क रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं प्रो. (डॉ.) मीनू वालिया, वाइस प्रेसिडेंट, मैक्स हॉस्पिटल (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), जिन्होंने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, जांच पद्धतियों और उससे जुड़ी भ्रांतियों पर सहज व सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि समय पर की गई जांच जीवनरक्षा में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

इस आयोजन का संचालन फाउंडेशन की निदेशक डॉ. सुनीता जेटली एवं अध्यक्ष अमन खन्ना के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक संवेदनशीलता और महिला सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती मनीषा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और इस पहल की सराहना करते हुए कहा:”समय पर जानकारी और जांच ही कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।”

इस अवसर पर भोर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य आयुषी खन्ना, अनुष्का तोमर, और आशुतोष तंवर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ युवा शक्ति क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, जो इस सामाजिक उद्देश्य में समर्थन देने के लिए विशेष रूप से पधारे थे।

कार्यक्रम के दौरान संस्था की सह-संस्थापक सुश्री अमन खन्ना ने अपने व्यक्तिगत कैंसर से जूझने और उससे उबरने की यात्रा साझा की। उनकी साहसिक कहानी ने उपस्थितों को भावुक किया और यह संदेश दिया कि”समय रहते की गई जांच न केवल जीवन बचा सकती है, बल्कि कैंसर से डरने की बजाय जागरूक रहकर उसका डटकर सामना किया जा सकता है।”उनकी इस कहानी ने आम नागरिकों और पुलिस बल दोनों के मनोबल को बढ़ाया और प्रारंभिक जांच व समय पर उपचार की अहमियत को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी और नागरिकों ने भाग लिया।सभी ने इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उद्देश्य:

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था — महिलाओं में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूकता, नियमित जांच की आदत को प्रोत्साहित करना, और एक स्वस्थ, सजग व सशक्त समाज के निर्माण में सहयोग सुनिश्चित करना।

अंत में, फाउंडेशन की निदेशक प्रो. सुनीता जेटली ने इस अवसर पर अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनका उद्देश्य है गौतम बुद्ध नगर जिले की हर महिला तक कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा पहुँचाना। उनके इस जुनून और प्रतिबद्धता ने सभी को प्रेरित किया और कार्यक्रम को एक सार्थक दिशा दी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments