ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व ग्राम पाली ग्रेटर नोएडा मै बिजली की आपूर्ति बाधित होने को लेकर ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 एनपीसीएल बिजली कार्यालय का किया घेराव। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान जी ने बताया कि 25 दिन से गाँव पाली मै बिजली के जर्जर तार व ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब होने के कारण बिजली आपूर्ति नही हो रही है ।लगातार पुरे ग्रेटर नोएडा में विशेष कर गाँवों में बिजली समय से नहीं पहुँच रही है ।शहर हमारी ज़मीनो पर बसे हुए हैं ।जब शहरी इलाक़ों में बिजली समय से आती है तो ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जाता है ।मास्टर मनमिंदर भाटी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा एनपीसीएल की तानाशाही चरम पर है ।ग्रामीणों को बिजली के बिल आनब सनाब भेजे जा रहे है ।सभी किसानों पर चोरी के फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज किये जा रहे है ।
ये सब ठीक नहीं है किसानों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।विमल त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज गाँव पाली की बिजली समस्या का समाधान शाम तक करने का काम करे ।बिजली विभाग की लापरवाही लगातार चल रही है किसानों को परेशान किया जा रहा है ।जल्द ही एनपीसीएल के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी ।चिंकू यादव युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की पाली गाँव की बिजली की आपूर्ति तत्काल रूप बहाल की जाये ।
भविष्य ऐसी कहीं बिजली विभाग गलती करने कोशिश ना करे जिससे ग्रामीणों को कार्यालय को चक्कर लगाने पड़े ।समय से बिजली की समस्या का समाधान करना चाहिए ।इस मौक़े पर संजय पहलवान ,इन्द्र प्रधान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,युवा प्रदेश अध्यक्ष सागर नंबरदार,गौरव भाटी ,ओमवीर भाटी ,दानिश शैफी,गजेंद्र बसौया,आशीष चौहान,मोंटी यादव,उमंग शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान,अमित बसौया,ऐके बसौया, प्रिंस भाटी ,शाहरुख खान ,बिज्जी प्रजापति,विकास कलशन,नितिन पाली ,बोबी भाटी ,विक्की भाटी,जुगनू ,प्रवेश भाटी ,शिवम भाटी , प्रवीण नागर,रंजन,बंटी,विजय अन्य किसान मौजूद रहे