संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट ने आईडिया शेयरिंग वर्कशॉप बियॉन्ड द बुक्स चैप्टर-6 का आयोजन किया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता सुपर्णा हर्ब प्रा.लि. की सीईओ डॉ. सुपर्णा त्रिखा ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि इंडस्ट्री के साथ इंटरैक्टिव सत्र छात्रों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे संवादात्मक मंच छात्रों को वास्तविक उद्योग जगत की समझ प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें अकादमिक सीमाओं से आगे बढ़कर अपने कौशल, दृष्टिकोण और आत्मविश्वास को विकसित करने का अवसर भी देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सत्र छात्रों को सीखने की प्रक्रिया को अधिक व्यावहारिक और प्रेरणादायी बनाती हैं, जिससे वे भविष्य की पेशेवर चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार हो पाते हैं।
डॉ. सुपर्णा त्रिखा ने अपने उद्यमशीलता के अनुभव साझा करते हुए आत्म-विकास, आत्म-विश्वास और समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सफलता का वास्तविक अर्थ केवल व्यावसायिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति अपने जीवन में संतुलन, सकारात्मकता और आत्म-विश्वास कैसे बनाए रखता है। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि वे अपने भीतर की रचनात्मकता को पहचानें, उस पर भरोसा करें और जीवन की हर चुनौती को सीखने के अवसर के रूप में स्वीकार करें। डॉ. त्रिखा ने कहा कि जुनून और लगन के साथ किया गया प्रयास ही व्यक्ति को मंजिल तक पहुंचाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए रचनात्मकता, आत्म-विश्वास और भावनात्मक संतुलन को अपना आधार बनाएं, क्योंकि यही गुण एक सफल और संतुलित जीवन की कुंजी हैं। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ज्योति त्रिपाठी और प्रो. शोभा त्रिपाठी के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।