Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeखेलनोएडा ब्लू कब्स लीग के फाइनल मैच मे बरुआ फुटबॉल अकादमी ने...

नोएडा ब्लू कब्स लीग के फाइनल मैच मे बरुआ फुटबॉल अकादमी ने डि पी एस नोएडा को हराया

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा मे नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग का अंडर-11, अंडर-9, अंडर-7 ऐज ग्रुप का फाइनल मैच खेला गया, अंडर-11 ऐज कटेगरी के फाइनल मैच मे बरुआ फुटबॉल अकादमी ने डि पी एस स्कूल नोएडा को 4-0 से हरा, कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया, बरुआ अकादमी के तेज तर्रार खिलाडी अरनव पूरी और एलेक्स बालरा ने अपने शांदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शको का दिल जीत लिया।

अरनव ने पूरी प्रतियोगिता मे 13 गोल किये और एलेक्स ने 12 गोल, अंडर-11 ऐज ग्रुप मे अरनव पूरी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया, अंडर-9 ऐज कटेगरी मे शिवनदार स्कूल नोएडा ने जे बी एम ग्लोबल स्कूल नोएडा को 9-0 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया, अंडर- ऐज ग्रुप मे बेस्ट प्लेयर का अवार्ड शिवांग राणा को दिया गया, शिवांश ने पूरे लीग मैच मे 32 गोल किया।

वहीं अंडर-7 ऐज कटेगरी मे ज्ञानश्री स्कूल ऑफ स्पोर्ट नोएडा ने कोलकाता ड्रीम फाउंडेशन को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया, दोनों टीमो ने बहुत ही शांदार खेल का प्रदर्शन किया, ज्ञानश्री स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के पार्थ जोशी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया पार्थ जोशी ने पूरे लीग प्रतियोगिता मे 18 गोल किये।

आज के मुख्य अतिथि आशीष वत्स जी मंडल सेक्रेटरी बी जे पी वशिष्ठ अतिथि के रूप मे ज्ञानश्री स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका भटकोटि, श्रीमती वृंदा घोष, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच अनादि बरुआ जी, चेन्नई फुटबॉल क्लब के गोलकीपर कोच रजत गुहा, कर्नल नवीन छब्रा, डॉ. एके बंसल डिरेक्टर स्पोर्ट थे, जिला फुटबॉल एसोशिएशन् के उपाध्यछ विनय शर्मा ने मुख्य अतिथि आशीष वत्स जी का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, वाजिद अली सचिव जिला फुटबॉल एसोशिएशन् एवं सह सचिव धीरेंद्र सिंह ने सभी वशिष्ठ अतिथि का स्वागत कर खिलाडियों से परिचय कराया। मुकेश विषनोई और विनीता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, इस मौके पे राष्ट्रीय खिलाडी अरुण सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी भुवन चंद्र जोशी, मुकेश पांडेय,मोहम्मद् शाहरूख सत्यम थापा और राहुल कुमार मौजूद थें।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments