Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडाबैंकिंग सेक्टर का यूको बैंक ने की एम एस एम ई आउटरीच...

बैंकिंग सेक्टर का यूको बैंक ने की एम एस एम ई आउटरीच कार्यशाला

ऋषि तिवारी


नोएडा। एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कुल जीडीपी का 30 प्रतिशत योगदान एमएसएमई सेक्टर दे रहा है। देश के निर्यात में एमएसएमई की 40 प्रतिशत भागीदारी है, जबकि 16 करोड़ लोगों को इस सेक्टर से रोजगार मिल रहा है। लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में 6. 5 करोड़ एमएसएमई में से केवल 3.5 करोड़ ही बैंकों से क्रेडिट ले रहे हैं। इस बड़े अंतर को दूर करने और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए बैंकिंग सेक्टर काम कर रहा है। सेक्टर 37 स्थित होटल बेल मोंट के सभागार में आज दिनांक 9 जून 2025 को शाय 3 बजे यूको बैंक एवं एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के संयुक्त तत्वाधान में एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम को संबोधित करते हुए यूको बैंक के जीएम सुजॉय दत्ता ने यह बातें कहीं।
बैंक ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं उपलब्ध कराई हैं। इन्हीं योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराने के लिए पूरे देश भर में एमएसएमई आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करता है। यह सेक्टर विभिन्न उद्योगों में कुशल और अकुशल दोनों तरह के श्रमिकों के लिए रोजगार प्रदान करता है, जिससे बेरोजगारी दर में कमी आती है। साथ ही, आर्थिक विकास में इस सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है। नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन के लिए बैंकिंग सेक्टर को मजबूत होने की जरूरत है। उन्होंने सेक्टर 9 एवम् सेक्टर दश के उद्योगों की सहूलियत के लिए सेक्टर 10 या जिला गौतमबुद्धनगर की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से बैंक की नई ब्रांच खोलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन बैंकिंग सेक्टर के सहयोग के बिना उद्योगों के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उद्योगों के विकास में बैंकों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। आज देशभर में अनेक लघु और सूक्ष्म उद्योग ऐसे हैं, जो बैंकों के सहयोग के चलते ही उन्नति की राह पर अग्रसर हैं। एमएसएमई सेक्टर के लिए चलाई जा रही तमाम बैंकिंग योजनाओं से साबित होता है देश के प्रधानमंत्री अंतिम पंक्ति तक सरकारी बैंकों की योजनाओं को पहुंचाना चाहते हैं। बैंकों में वह शक्ति है जो बंद पड़े उद्योग को अपने सहयोग से ऑक्सीजन देने का काम कर सकते हैं।

यूको बैंक के जीएम कारोबार विकास,श्री अंबिकानंद झा ने कहा कि यूको बैंक द्वारा आयोजित एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) आउटरीच प्रोग्राम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उनके व्यवसाय के विकास में मदद करना है। इस कार्यक्रम के तहत, बैंक एमएसएमई को विभिन्न प्रकार के ऋण, सब्सिडी और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं और यूको बैंक ईमानदारी से काम करता है ! उद्यमियों के हित में ही नहीं ब​ल्कि उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी बैंक की ओर से योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनके जीवन को भी संवारा जा सके।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट नोएडा चेप्टर के अध्यक्ष सी ए पवन चौहान ने इस मौके पर यूको बैंक द्वारा उद्यमियों और सीए के साथ मिलकर किए गए एम एस एम ई आउटरीच कार्यक्रम के लिए बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि उद्यमी व्यापारियों को बैंको द्वारा ऋण देने के लिए मांगे जा रहे सभी पेपरों को तैयार कर देने आवश्यक होते है अतः अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से सभी पेपर समय पर तैयार करवा लेने चाहिए ! एम एस एम ई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने कहा कि उद्योगों से ही देश का आर्थिक विकास संभव है। जिस देश में जहां एमएसएमई सेक्टर मजबूत होगा उसके विकास की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होगी। एमएसएमई महिलाओं, युवाओं, और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करते हैं।

इस दौरान उद्यमियों के लिए चलाई जा रहीं यूको बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश राठौर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सचिव अनिता मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना राणा,कानूनी सलाहकार अभिषेक कृष्णा,टैक्स सलाहकार मेहंदी हसन नकवी,वित्तीय सलाहकार आर्यन पूरी,नईम खान, रामतीरथ तिवारी,गुंजन शर्मा, उपाध्यक्ष दिलशाद,शहजाद असलम खान, आश मोहमद,अफसर खान,समीम सैफी,जब्बार खान,रोशन लाल,सुबोध कुमार, आदि दर्जनों उद्यमी मौजूद रहे। यूको बैंक सेक्टर 3 ब्रांच चीफ मैनेजर प्रिय रंजन सहित नोएडा की सभी ब्रांचों के अधिकारी भी मौजूद रहे ! यूको बैंक के अधिकारियों ने फिल्म स्क्रीन के जरिए सभी योजनाओं को विस्तार से समझाया और यूको बैंक के जीएम,अंचल प्रबंधक,राजेश कुमार तिवारी ने बैंक की तरफ से हर संभव मदद किए जाने का भरोसा देते हुए सभी सभा में शामिल होने वाले खाता धारकों,उद्योगपतियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया !

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments