Home धर्म दर्शन रामकथा में प्रभु राम और भरद्वाज मुनि संवाद का रोचक वर्णन किया

रामकथा में प्रभु राम और भरद्वाज मुनि संवाद का रोचक वर्णन किया

0

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। सेक्टर 93 स्थित सुपर एमआईजी सनातन धर्म में आयोजित श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद जी महाराज ने आगे का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि भगवान राम, लक्ष्मण,सीता और गृह राज निषाद के साथ गंगा पार उतरकर मां गंगा को प्रणाम करके आगे बढ़ते हैं। प्रयागराज पहुंचकर वह त्रिवेणी में स्नान करते हैं और मुनि भारद्वाज जी के आश्रम पहुंचते हैं। मुनि की दंडवत प्रणाम करते हैं और भारद्वाज जी उनको गले से लगाकर आशीर्वाद देते हैं। भारद्वाज जी आनन्द मग्न हो जाते हैं और सोचते हैं कि आज हमारी तपस्या सफल हो गई , मेरा जीवन धन्य हो गया। मुनि प्रभु राम सहित सभी को पवित्र आसान बैठने के लिए देते हैं और खाने में कंद मूल फल देते हैं। सभी प्रकार से संतुष्ट कर प्रभु की वंदना करते हैं लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कहते हैं कि हे मुनि जिस को आपका आशीर्वाद मिल जाता है वही बड़ा हो जाता है। रात्रि विश्राम के बाद प्रभु राम मार्ग पूछकर आगे के लिए प्रस्थान कर जाते हैं।

13 जून को राम भरत मिलाप सहित कई प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। इस मौके पर राजेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र द्विवेदी, राजवीर सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, राज दूबे, वीरेंद्र राय, अंगद सिंह तोमर, शैलेश द्विवेदी, रोहित सिंह राठौर,देवमणि शुक्ल , रवि राघव, गोरे लाल, रमेश कुमार वर्मा, संजय पांडे, हरि शंकर सिंह रमेश दास, जितेंद्र सतपति, उमाकांत त्रिपाठी, विकास शर्मा, विश्वनाथ त्रिपाठी, आचार्य गौरव ,हंसमणि शुक्ल, संगम प्रसाद मिश्रा, दिनेश पाठक, सर्वेश कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विनय त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह, सी एल तिवारी, आदित्य अग्रवाल, श्याम मौर्य, एल एस तिवारी, रंजन गिरि, प्रमोद भारद्वाज, रमेश चंद्र शर्मा, राम भरोसे झा, शिव कुमार पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version