Friday, September 12, 2025
spot_img
Homeनोएडासलाम नमस्ते में स्वच्छ भारत संदेश जन-जन तक पहुंचाने की पहल

सलाम नमस्ते में स्वच्छ भारत संदेश जन-जन तक पहुंचाने की पहल

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित सलाम नमस्ते में एनटीपीसी दादरी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की पहल की गई। मंगलवार स्वच्छता उत्सव के अंतर्गत एक विशेष रेडियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि एनटीपीसी दादरी के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कर्नैल सिंह एवं उप प्रबंधक (मानव संसाधन) शंकर लाल कालरा ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता उत्सव के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने एवं समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कर्नैल सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य है। हमारा प्रयास है कि हम रेडियो जैसे प्रभावशाली माध्यम से समाज के हर वर्ग तक इसकी अहमियत पहुंचाएं। शंकर लाल कालरा ने कहा कि रेडियो लोगों की आवाज़ बनता है, और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम हर घर तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाना चाहते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों से कूड़े को करो जीरो, स्वछता के बनो हीरो का संदेश दिया।

बर्षा छबारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित किया जा रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन की भावना को साकार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस रेडियो पहल के माध्यम से स्थानीय समुदाय, विद्यालयों, युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष साक्षात्कार, जमीनी रिपोर्ट, बच्चों की सहभागिता, महिलाओं की आवाज़ और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे नागरिकों की कहानियाँ प्रसारित की जाएंगी। यह प्रयास न केवल जागरूकता फैलाएगा, बल्कि सामूहिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments