ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में यशोभूमि में अमेजन 12—14 जुलाई 2025 में फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें अमेजन ने बहोत से मीडिया कर्मीयों को अमंत्रण तक नहीं दिया और जिसे बाद में लिस्ट से निकाल दिया गया है। बता दे कि इस बार आमंत्रण भी लोकल सोशल मीडिया को ज्यादा दिया गया है। जिसमें प्रिट, इलेक्ट्रोनिक और डीजिटल मीडियां को नहीं दिया गया है और जो लोग प्रिट, इलेक्ट्रोनिक और डीजिटल मीडियां से आए उनको अपमानित तक किया गया।
जाने क्या किया अमेजन पीआर अमंत्रण लोगों ने
बता दे कि देखा गया कि हर फेस्टिवल में अमेजन बहोत से लोगों को आमंत्रित करता रहा है जिसमें से इस बार इन्होंने भेदभाव को बड़ावा दिया है। जिसमें देखा गया है कि जो लोग मीडिया समर्थक थे उन्हें नहीं बुलाया गया जो प्रिट, इलेक्ट्रोनिक और डीजिटल मीडियां से आए उन्हें अपमान का घुट पीना पड़ा। यह देखे तो इस बार प्रिट, इलेक्ट्रोनिक और डीजिटल मीडियां के लीए अपमान जनक है जिससे देखा जा सकता है कि प्रिट, इलेक्ट्रोनिक और डीजिटल मीडियां की वैल्यू अमेजन ने कम कर दिया है और इदिरा गांधी के आपातकाल कर दिया गया था, वही दिन आज प्रिट, इलेक्ट्रोनिक और डीजिटल मीडियां को याद दिलाया।
अमेजन कर रहा है बड़े—छोटे चैनलों में भेदभाव
अमेजन सर्वे किया जाए तो बहोत से खुलासे हो सकते है जो कि इस बार देखने को मिल रहे है जिसमें बड़े चैनल, प्रिट मीडिया को अपमानित किया जा रहा है। क्योंकि देखे तो अब अमेजन बड़े चैनलों को छोटा और छोटे को बड़ा मान चूका है। देखा जाए तो अमेजन फेस्टीवल में भी बहोत से हेर फेर हुए होगे। जिससे यह सबूत तौर मीडिया द्वारा ही साबित होता दिखाई दे रहा है कि अमेजन जिस हिसाब से बड़े व छोटों में भेदभाव कर रहा है।