Wednesday, September 10, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजम्यूजिकल फिल्म “अंदाज़ 2” का धमाकेदार डांस

म्यूजिकल फिल्म “अंदाज़ 2” का धमाकेदार डांस

संध्या समय न्यूज


निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन और संगीतकार नदीम की सफल जोड़ी की जबर्दस्त वापसी वाली फिल्म अंदाज़ 2 से साल का सबसे बड़ा लव एंथम “इश्क जुनूनी है” रिलीज़ हो गया है। एनर्जी से भरा एक धमाकेदार डांस ट्रैक है, जिस पर युवा दिल वाले पूरे जोश के साथ झूम सकते हैं और आप को थिरकने पर यह गाना मजबूर कर सकता है। इस का फिल्मांकन भव्य अंदाज़ में किया गया है। एनर्जी, डांस, जोश, मस्ती से भरपूर इस गीत में आयुष कुमार बड़े कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे हैं। सॉन्ग के लिरिक्स कैंची भी हैं और इश्क को जुनूनी सिद्ध करने वाले भी हैं।

फिल्म अंदाज़ बहुत बड़ी म्यूजिकल फ़िल्म थी तो अंदाज़ 2 भी इस साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल होने वाली है। इसमे 8 बड़े ही खूबसूरत गाने हैं जिन्हें बॉलीवुड के तमाम बड़े सिंगर्स ने आवाज़ दी है।निर्देशक सुनील दर्शन की आईकॉनिक फिल्म अंदाज के सीक्वल अंदाज 2 के इस गीत को नीरज श्रीधर ने अपनी अलग आवाज़ से बुलन्दी पर पहुंचा दिया है। राजू खान की कोरियोग्राफी भी नया स्टाईल भी देख सकते है। बॉलीवुड गीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम ने इसको संगीत से सजाया है।

फिल्म के पहले मेलोडियस रोमांटिक सॉन्ग ‘तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ और दूसरे गीत “यू आर ब्यूटीफुल” की लोकप्रियता के बाद अब इश्क जुनूनी है श्रोताओं और दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है। गाना वास्तव में बहुत प्यारा है।

https://www.youtube.com/watch?v=Ly2LiSBXF9s

2003 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता स्टारर सुपरहिट फिल्म अंदाज का सीक्वेल सुनील दर्शन लेकर आ रहे हैं जिसमें नए सितारे आयुष कुमार, अकायशा और नताशा फ़र्नांडिज़ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन हैं, फ़िल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

निर्देशक सुनील दर्शन का कहना है कि “फिल्म के टीजर और सॉन्ग तेरे बिन कहीं दिल ना लगे’ को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है वह हमारे हौसले को बुलंद कर रहा है। अब इश्क जुनुनी है सॉन्ग युवाओं को लुभा रहा है। अंदाज़ 2 पूरी तरह एक म्यूजिकल फिल्म है। फ़िल्म और गीतों में आयुष कुमार एवं अकायशा की केमिस्ट्री कमाल लग रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments