संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। उत्तम नगर मंडल 115 के विधायक पवन शर्मा पर उठ रहे आम जनता के कई सवाल क्योंकि कई महिनों से सीवर की समस्या से आम जनता परेशान हो चुकी है जिसकी शिकायात शिकायत दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी जेई आकाश सिंह (कंपलेन नंबर DJB003124813), भाजपा विधायक पवन शर्मा से लेकर आनलाईन ( Thank you for registering Grievance No. 202502029) शिकायत की जा चुकी है। जिससे यह विधायक के पवन शर्मा ने बहोत पहले भी विकास के दावों पर भी उठा रहे सवाल।
उत्तम नगर मंडल 115 के विधायक पवन शर्मा पर उठ रहे आम जनता के बहोत से सवाल
बता दे कि आम जनता का कहना है कि चुनाव था तब भाजपा पवन शर्मा ने बहोत से वादे किए थे कि उत्तम नगर में सभी स्वच्छ पानी, सीवर और सड़कों सही करवाएगे लेकिन जीत के बाद विधायक पवन शर्मा के अलग ही हो गए है जिसमें आफिस में ज्यादा सवाल पर आम लोगों मारपीट का मुददा बना रहे है जिससे कुछ काम तो नहीं किया गया बहोत दिन पहले भी जिसने सवाल किया था उसके कारण लोगों को आफिस में क्या किया है यह तो चैनल के द्वारा बहोत से लोगों ने लाईव भी देखा है जिससे पवन शर्मा की लापरवाही का नतीजा सामने और सीवर की समस्य और रोड़ की समस्या जस का तस बनी हुई है। जिससे यह साबित हो रहा है इनके सभी दावे फेल है सिर्फ जीतने के लिए दावे किए है।
बुध बाजार की महिनों के शिकायत के बाद भी नहीं टूट रही पवन शर्मा नीद
बता दे कि आम जनता का कहना है कि यह शिकायत दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी जेई आकाश सिंह (कंपलेन नंबर DJB003124813), भाजपा विधायक पवन शर्मा से लेकर आनलाईन शिकायत ( Thank you for registering Grievance No. 202502029) करने के बाद भी भाजपा के कानों तक जु नहीं रेग रहे है जिसे हमें घरों से आना जाना मुश्किल हो गया है। जो कि आप पार्टी लेट फास्ट 10 दिन में यह काम सही करवा देती थी लेकिन जब से हमने भाजपा विधायक पवन शर्मा को लाया है तब से परेशान नजर आ रहे आफिस में जादा करनें यह मारपीट का नजारा भी पहले चैनलों पर आ चुका है। जिसे हमें सामने हमारे बुध बाजार रोड गली 1 पर आकर देख सकते है कितना गंदा हो रहा है। बता दे कि आम जनता यह कह रही है। जिसमें हमारे भी सर्वें में भी देखा गया है विधायक पवन शर्मा आफिस में रहते हुए सिर्फ खास लोगों से मुलाकात करते ना की आम जनता से जिससे यह साबित होता नजर आ रहा है भाजपा विधायक पवन शर्मा सिर्फ सीट के लिए आए है ना की काम के लिए। जिस आम जनता ने जीताया उना ख्याल तक नहीं रख पा रही है।
शिविर जाम से गंदे रास्ते को करना पड़ता है पार
बता दे कि गली बुद्ध बाजार के गली नं 1 में रहने वाले बुजुर्गों और छोटे बच्चों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। गंदे पानी के कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को रास्तों पर चला दुर्भर हो गया हैं। जिससे अब मच्छर पैदा हो रहे यहां के इलाके में रहने वाले निवासियों का कहना है कि 1 महीनों से यहाँ की जनता सीवर के गंदे पानी में अपना जीवन बिता रही है, इस पानी में हज़ारों मच्छर पनप रहे है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है, आपको बता दें कि यहाँ पीने का पानी भी गंदा आ रहा हैं और उस पानी को पीकर यहाँ की जनता बीमार हो रही है।