Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडाराज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी का प्रखर...

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी का प्रखर विरोध प्रदर्शन

ऋषि तिवारी


नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी, गौतमबुद्धनगर ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने किया। उन्होंने इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए प्रदर्शन को दिशा दी और प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर सरकार गांव-गांव शराब की दुकानें खोल रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के मंदिरों पर ताले लगा रही है। आम आदमी पार्टी यह अन्याय किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकारें सरकारी स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा सकती हैं, तो उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा को प्राथमिकता दी जा सकती है — जरूरत है तो सिर्फ राजनीतिक इच्छाशक्ति की। दुर्भाग्यवश, योगी सरकार के पास न नीति है, न नीयत।

प्रदर्शन के दौरान पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की कि 16 जून 2025 को जारी शासनादेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि यह आदेश शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) और बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम का खुला उल्लंघन है, जो प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर की सीमा के भीतर स्कूल की गारंटी देता है।

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा गाँवों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर और शराब की दुकानें खोलकर सरकार ग्रामीण समाज के भविष्य को नष्ट कर रही है। यह फैसला सीधे तौर पर किसान परिवारों पर हमला है।

युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा सरकारी स्कूलों को बंद करना प्रदेश के लाखों बेरोज़गार युवाओं के सपनों को कुचलना है। यह नीतिगत हत्या है उन युवाओं की, जो वर्षों से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव कैलाश शर्मा,संगठन मंत्री प्रशांत रावत, दीप बेलवाल,जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता,जिला सचिव विजय श्रीवास्तव,जिला सचिव जयकिशन जयसवाल,जिला सचिव प्रवीन धीमान, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जतन भाटी,ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव परशुराम चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश गौतम,तरुण चौहान, विवेक सिंह,सिकंदर ठाकुर,शमशाद,राजकुमार चौधरी,राहुल,संदीप भाटी,धर्मेन्द्र प्रधान सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments