Home नई दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन में लीकेज की वजह से मुख्य सड़क...

दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन में लीकेज की वजह से मुख्य सड़क पर बना गड्ढा

0

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। दिल्ली में जहां एक तरफ कई इलाके में लोगों को पीने का पानी मिल नहीं पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी के लीकेज से संबंधित अलग-अलग इलाकों से दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही सामने आ जाती है। देखा जाए तो नया मामला मोती नगर विधानसभा के कीर्ति नगर चौक का है, यहां मुख्य सड़क पर पानी की लाइन टूटने की वजह से हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है।

बता दे कि इतना ही नहीं, यहां पर लगभग 3 फुट का गड्ढा भी हो गया है जिसमें हमेशा साफ पानी भरा रहता है और यह आसपास के क्लस्टर में रहने वाले बच्चे दिन भर इसमें डुबकी लगाते व नहाते रहते हैं। पिछले 15 दिन से अधिक समय से यह समस्या बनी हुई है. यह मुख्य सड़क कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से मायापुरी रिंग रोड को जोड़ती है। हर वक्त यहां ट्रैफिक चालु रहता है। लेकिन हैरानी की बात है कि मुख्य सड़क पर पिछले 15 दिन से ऐसे हालात के बीच जल बोर्ड इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

Exit mobile version