ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली के विश्वास नगर इलाके के हादसा गली नंबर 2 में दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर काम कर रहे थे उस वक्त दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर की पहचान बबलू के रूप में हुई है, जो बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला था। बताया जा रहै कि यह हादसा बुधवार करीब 12 बजे हुआ है।
करंट लगने से हुई मजदूर की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बता है कि बबलू अपने अन्य साथियों के साथ बिल्डिंग में मसाला लोड करने के लिए लिफ्ट खींचने का काम कर रहा था और उस दौरान अचानक उसे करंट का झटका लगा। करंट लगते ही बबलू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। बगल में काम कर रहा मजदूर दीप ने बताया कि बबलू नीचे से लोड कर रहा था और तभी उसे करंट का तेज झटका लगा, वह लिफ्ट के लोहे की तार से चिपक गया।
मजदूर को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बता दे कि मौके पर मौजूद मजदूरों ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद की और लकड़ी के पट्टे से बबलू को लोहे की तार से अलग किया और मौजूद अन्य मजदूर और ठेकेदार मिलकर उसे पास के नीति अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दे कि घटना के बाद झिलमिल कृष्णा मार्केट में रहने वाले मजदूरों में मातम फैल गया हैं। आसपास के लोग भी जमा हो गए और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और बबलू के शव को परिवार को सौंपने की तैयारी कर रही है। मजदूरों ने बिल्डिंग निर्माण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और ठेकेदार से भी पूछताछ ककर रही है।