गुरुपर्व पर आयोजित हुआ डी ऐ वी नोएडा में भव्य समारोह

27 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। डी ए वी पब्लिक स्कूल नोएडा में गुरुवार को श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रभातफेरी निकाली गई। गुरुनानक देव जी के महान वचनों को उल्लिखित किया गया। उनके प्रति श्रद्धा एवं सिखों के शौर्य को भव्य रूप में प्रस्तुत किया। सर्वधर्म समानता,सच्चाई तथा मानवता के संदेशवाहक गुरुनानक देव जी के प्रमुख संदेश को अत्यंत प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात् बालदिवस के अवसर पर छात्रों व अध्यापकों ने सुंदर प्रस्तुति दी, जिसमें छात्रों ने नेहरू जी के बच्चों के प्रति प्रेम को व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्साही बच्चों मनमोहक नृत्य आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किए । छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था ।कार्यक्रम के अंत में नन्हें-मुन्ने बाल कलाकारों ने बालदिवस को चुलबुली गतिविधियों के साथ मनोरंजक ढंग से मनाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्राकांत तथा सभी अध्यापकों ने बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने पं. नेहरू से देश प्रेम, त्याग व कर्तव्य निष्ठा जैसे महान गुण अपनाने की सलाह दी। विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति छात्रों में सजगता, सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं। आज के दिन की यह विशेषता रही कि सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विद्यालय द्वारा आयोजित सभी साँस्कृतिक तथा खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा बिना बैग के पूरा दिन विद्यालय में बिताया।

Contact to us