Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनोएडाकु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आज पांच दिवसीय शिविर...

कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आज पांच दिवसीय शिविर का आरंभ

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की निर्देशों के क्रम में आज कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. डॉ० अनीता रानी राठौङ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। छात्रा नीलांशी, साक्षी एवं पूजा के द्वारा सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की गई।

प्राचार्या कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं को शिविर में निरंतर उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्काउट गाइड जैसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, नैतिकता, लाइफ स्किल एवं समाज सेवा के मूल्यों का विकास कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने में सहायता करते है, स्काउट शिविर का आयोजन छात्राओं को रचनात्मक मंच प्रदान करता है, जिससे कि सशक्त युवा एक सशक्त समाज का आधार बन सके।

स्काउट गाइड प्रशिक्षक के रूप में जिला संगठन आयुक्त स्काउट शिवकुमार एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड शेफाली के द्वारा छात्राओं को पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के नियम बताएं गए एवं कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी। मंच का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया, जिसमें विभाग के समस्त सदस्य डॉ अमर ज्योति, डॉ रामा कांति, डॉ दीपक कुमार शर्मा, डॉ सोनिया यादव, डॉ गौरव, डॉ दीप्ति कमल कश्यप उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments