Tuesday, July 22, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेदिल्ली के उत्तम नगर में एक चैट ने खोला इश्क में पागल...

दिल्ली के उत्तम नगर में एक चैट ने खोला इश्क में पागल पत्नी का राज

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत में उसकी पत्नी और चचेरे भाई की कहानी सामने आई है। जो कि एक वॉट्सऐप चैट से यह मामला का खुलासा हुआ है। बता दे कि पहले इसे बिजली का करंट लगने से हुई मौत कहा जा रहा था लेकिन मृतक के सगे भाई ने दोनों के बीच हुई चैट की जानकारी पुलिस को दी, जिससे मृतक की पत्नी और चचेरे भाई की भूमिका बताई गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ( मृतक के चचेरे भाई) को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक के छोटे भाई ने मामले की सच्चाई सामने लाई
बता दे कि 12 जुलाई को मृतक करण देव अपने घर में पत्नी के साथ मौजूद था और पत्नी ने उसे खाने में नींद की गोलियां का ओवरडोज मिलकर दे दिया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी करण को कुछ नहीं हुआ. इसके बाद पत्नी सुष्मिता ने अपने प्रेमी चचेरे देवेर राहुल को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर इस बात की जानकारी दी कुछ दिनों बाद 16 जुलाई को इंस्टाग्राम से मिली एक चैट ने इस पूरे मामले की जांच की दिशा बदल दी। मृतक के छोटे भाई कुणाल देव ने सुष्मिता और करण के चचेरे भाई राहुल के बीच हुई एक आपत्तिजनक चैट पुलिस को दिखाई जिसमें हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है।

ऐसे चैट द्वारा मीली जानकारी
बता दे कि राहुल ने सुष्मिता के मैसेज का रिप्लाई करते हुए कहा कि उसके हाथ-पैर टेप से बांध देना, फिर करंट लगाना और इसके बाद पत्नी ने करंट लगाकर पति राहुल की हत्या कर दी और रोते-रोते राहुल के घर पहुंच गई। वहां उसने बताया कि राहुल अचानक बेहोश होकर गिर गया है. परिजन राहुल को लेकर आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

स्टमार्टम से हुआ खुलासा
बता दे कि करण के भाई कुणाल ने बताया कि सुष्मिता और राहुल इस बात पर जोर दे रहे थे कि करण के शव को पोस्टमार्टम न हो दोनों लोग करंट लगाकर उसकी स्वाभाविक मौत दिखाना चाहते थे, लेकिन भाई कुणाल की जिद के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां करण की उंगली और छाती पर सेलो-टेप के निशान पाए गए और इस निशान से साबित हो गया है कि यह अप्राकृतिक मौत नहीं है।

पत्नी और चचेरा भाई दोनों ने अपना गुनाह किया कबूल
बता दे कि पति की हत्या के बाद सुष्मिता कथित तौर पर पास ही स्थित अपने ससुराल गई और बताया कि करण को बिजली का झटका लगा है। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उस समय, पीड़ित के पिता और चचेरे भाई (आरोपी राहुल) ने पोस्टमार्टम पर आपत्ति जताई थी। विरोध के बावजूद पुलिस ने युवक की संदेह परिस्थिति में मौत के चलते पोस्टमार्टम करने का फैसला किया। दोनों से पूछताछ और चैट देखने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments