Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेछात्रों को गांजा सप्लाई करने वाले 7 गिरफ्तार

छात्रों को गांजा सप्लाई करने वाले 7 गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने डोमिनोज गोलचक्कर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान गांजा बेचने के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 24 किलो 500 ग्राम गांजा, दो कारतूस और एक तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली बुलेरो कार बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने मथुरा निवासी जयप्रकाश, लालू उर्फ राम नारायन, गोपाल, किशनपाल और हरदम, अलीगढ़ निवासी वीरेंद्र सिंह और म्यू-2 निवासी निखिल शर्मा के रूप में की है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह बुलेरो कार के जरिए बिहार से दिल्ली-एनसीआर में गांजा लाता था। सस्ते दामों में गांजा खरीदकर उसे पुडियों में भरकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा पीजी, कॉलेजों आदि में बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। वह छात्रों को बड़ी संख्या में गांजे की सप्लाई करते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments