Home नोएडा Third Mega Blood Donation Festival: लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा तीसरा विशाल रक्त...

Third Mega Blood Donation Festival: लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा तीसरा विशाल रक्त दान महोत्सव

0

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। नोएडा। सेक्टर 21 स्थित नॉएडा स्टेडियम के ग्राउंड में लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा ”तीसरा विशाल रक्त दान महोत्सव ” का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स), तेग़ बहादुर हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली, ज़िला अस्पताल, पीजीआई फ़ॉर चाइल्ड हेल्थ नॉएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा व नॉएडा रोटरी ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह के लिए उपस्थिति रही। शिविर में रक्तदान करने 709 दाता आए, 172 लोगों को फिर आने के लिए कहा और 537 रक्त यूनिट प्राप्त हुआ और यह इस ज़िले का ही नहीं बल्कि शायद प्रदेश के लिए भी एक बहुत बड़ी सफलता है।

रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई गर्णमान व्यक्तियों जिनमें डॉ महेश शर्मा, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री, मनीष कुमार वर्मा डीएम नोएडा, डॉ लोकेश एम. सीईओ नोएडा अथॉरिटी, डॉ रवींद्र कुमार शर्मा वाईस चांसलर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ब्रिगेडीयर डा. राकेश गुप्ता डायरेक्टर जिम्स, डॉ ए. के. सिंह डायरेक्टर पीजीआईसीएच, डॉ सुशील कुमार शर्मा सीएमओ ज़िला गौतम बुद्ध नगर, ओ. पी सिंह रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल यूपी पुलिस , सीआईएसएफ़, एनडीआरएफ़, विपिन मलहन प्रेसिडेंट एनईए, पंजाबी विकास मंच से दीपक बिग आदि ने स्वयं आकर और अपील कर संदेश देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

लगभग 20 सदस्यों वाली ब्लड डोनेशन टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य और इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर व मुख्य प्रेरक ए. के. गुप्ता के नेतृत्व में किया। आयोजको ने हृदयपूर्वक सभी स्वयं सेवकों, नकद एवं वस्तुओं के स्वरूप में दान देने वाले दाताओं, रक्त दाताओं, प्रायोजकों, ब्लड बैंकों की सभी टीमों का आभार व्यक्त किया।

आयोजकों में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी आर.एन. गुप्ता, ओ.पी. गोयल, जे. एम सेठ, जी.के. बंसल, आर. के. भट्ट, इंदर पाल खंडपुर, हरीश सभरवाल, अंबेश भांबरी, संजीव बांधा, ब्लड डोनेशन टीम के करण अनेजा, मनोज गोयल, मेहक सिंह, राजीव अजमानी, बाबू राव, विद्या रावत, शैल माथुर, अभिषेक जैन, एस. के. सेठ, निर्मल गोयल, पारुल सेठ, अनिल कनोतरा, के. डी. शर्मा, सुशील रीउ, आरडबल्यूए-56 से संजय मावी आदि ने दाताओं को इस नेक काम में योगदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया।

Exit mobile version