ऋषि तिवारी
गुरुवार को वादी द्वारा थाना सेक्टर-63 पर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त 1-पारूल 2-अमित पासवान 3-अकरम द्वारा दिनांक 06.11.2024 को वादी के पुत्र उम्र करीब 21 वर्ष के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया एवं बीच-बचाव में आये उसके पुत्र के दोस्त पर भी चाकू से हमला कर दिया गया जिस कारण वादी के पुत्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कई पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं मृतक युवक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर दीपावली से 03 दिन पूर्व झगड़ा हो गया था, जिसमें मृतक ने घटना के मुख्य आरोपी पारूल के गाली-गलौच करने पर उसे थप्पड़ मार दिया था। उस दौरान आसपास के लोगों ने दोनो को समझाकर झगड़ा शांत करा दिया था। दिनांक 06.11.2024 को घटना के मुख्य आरोपी पारूल द्वारा बदला लेने की नियत से अपने साथियों 1-अमित पासवान 2-अकरम 3-सचिन नागर के साथ मिलकर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास जान से मारने की नियत से मृतक युवक पर चाकूओ से हमला कर दिया गया था जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था तथा उसको बचाने के लिए आये उसके दोस्त पर भी आरोपियो द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल युवक उपचाराधीन है जिसकी स्थिति सामान्य है।