Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेविदेशी नागरिको के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले 24 आरोपी पकड़े

विदेशी नागरिको के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले 24 आरोपी पकड़े

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। बुधवार को थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर विदेशी नागिरको के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले, अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताने वाले 24 आरोपी को बी 113 बिल्डिंग सैक्टर 64 से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 28 लैपटॉप, 07 हैण्डसैट, 2 लैपटॉप चार्जर, 7 मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के) बरामद किया है।।

पूछताछ पता चला है कि उनके द्वारा बताया गया कि हम फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर mail id rickwalter640@gmail.com , davidwalterlol555@gmail.com , daniel2648wilsln@gmail.com का उपयोग करके विदेशी नागरिको को ईमेल भेजते हैं तथा हमने फर्जी US मार्शल कि ID भी बनायीं हुई है जो हम लोगों/पीड़ितों को भेजते हैं, फर्जी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बनाने तथा उपयोग करने की जानकारी सिर्फ हम क्लोज़र लोग तथा पार्थ, मोहित व युनाफ को ही है, बाकी कॉलर पीड़ित के फंस जाने पर पैसे ठगने के लिए हम क्लोज़र लोगों को कॉल ट्रान्सफर कर देते हैं, एवं eyebeam व x lite app के माध्यम से विदेषी नागरिको को अपनी बातो के झाँसे में लेकर धोखाधडी करके उनसे गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी प्राप्त कर हवाला के माध्यम से रूपये लेते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments