Home क्राईम खबरे अवैध शराब की बिक्री करने वाले 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री करने वाले 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले 2 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए है जिनके पास से 112 पव्वे अवैध देशी शराब व शराब की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

बता दे कि शुक्रवार को थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं बीट पुलिसिंग के आधार पर अवैध शराब की तस्करी/बिक्री करने वाले 02 अभियुक्त 1-उदभव गुप्ता पुत्र देवेन्द्र कुमार गुप्ता 2-गौरव सिंह पुत्र हरिहर सिंह को इण्डसंड बैक के सामने मैट्रो पीलर के पास एच ब्लाक से 112 पव्वे कैटरीना देशी शराब (सुवासित) उ0प्र0 मार्का एवं शराब की तस्करी में प्रयुक्त ग्लेमर मोटरसाइकिल नं0 यूपी 16 एनटी 0792 सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से गिरफ्तारी एवं उनसे बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 581/2024 धारा 60/72 आबकारी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version