ज़ेन्ज़ो ने ‘मेक इंडिया इमरजेंसी रेडी’ बभियान के तहत एक ऐतिहासिक पहल की

31 Views

संध्या समय न्यूज संवाददाता


भारत के अग्रणी इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस प्रोवाइडर, जेन्ज़ी ने मुंबई के एनएससीआई में ‘मेक इंडिया इमरजेंसी रेडी’ सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में देश के 450 शहरों में 25000 एम्बुलेंस का सबसे बड़ा नेटवर्क लॉन्च करके तत्काल और प्रभावी इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इमरजेंसी सेवाओं के देश के इस सबसे बड़े नेटवर्क में बेसिक, कार्डियक और 5G मक्षम एम्बुलेंस शामिल हैं, जो जरूरत के बक्त रोगी की देखभाल करते हैं। इससे पैरामेडिक्स अस्पतालों के साथ जरूरी आंकड़े तुरंत शेयर किए जा सकते हैं, ताकि अस्पताल पहुंचने से पहले मिलने वाली देखभाल में सुधार होता है।

कंपनी ने आपातकालीन प्रतिक्रियाओं, प्राथमिक चिकित्या और सीपीआर प्रशिक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जोमैटो और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स और मोबिलिटी कंपनियों जैसे डिलीवरी प्लेटफॉर्म के माथ महयोग किया है। इन साझेदारियों का मुख्य उद्देश्य डिलीवरी कर्मियों को, जो अक्सर सबसे पहले मरीज के पास पहुंचने बाले होते हैं, जीवन रक्षक तकनीकों और जन जागरूकता के बारे में प्रशिक्षित करना है।

जेन्ज़ो की सह-संस्थापक और सीईओ मुत्री स्वेता मंगल ने इस अवसर पर कहा, “जेन्ज़ो का प्रमुख उद्देश्य डिजिटल तकनीक का उपयोग करके एक सशक्त चिकित्सा आपातकालीन सेवा संरचना स्थापित करना और ‘भारत को आपातकाल के लिए तैयार बनाना है। हमारा लक्ष्य पूरे देश में विश्वसनीय एम्बुलेंस का सबसे बड़ा नेटवर्क प्रदान करना है।”

उन्होंने जागे कहा, “महामारी ने चिकित्मा सहायता तत्वाल उपलब्ध होने की जरूरत को उजागर किया है। प्रेन्ज़ो कुशन आपातकालीन देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए देश की डिजिटन क्षमताओं का इस्तेमान करने में अग्रणी है। हमारा उद्देश्य एम्बुलेंस का सबसे व्यापक नेटवर्क तैयार करके मृत्यु दर को कम करना है। साथ ही, जन जागरूकता


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us