Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडामहिला उद्यमी ने नोएडा पुलिस पर लगाए एक तरफा कार्रवाई का आरोप

महिला उद्यमी ने नोएडा पुलिस पर लगाए एक तरफा कार्रवाई का आरोप

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब में मुनमुन सिंह (वूमेन एंटरप्रेन्योर) ने प्रेस वार्ता कर नोएडा पुलिस कमिश्नर की कार्यशाली पर गंभीर सवाल उठा है। दरअसल नोएडा में स्टार्टअप कंपनी लगाने वाली महिला उद्यमी ने बताया कि लगातार पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और वह लगातार पिछले चार महीना से प्रताड़ना चल रही है उन्होंने बताया कि एसीपी, डीसीपी व नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से भी इस पूरे मामले को लेकर मुलाकात हो चुकी है। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया पूरा मामला
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुनमुन सिंह ने बताया कि उन्होंने 2 साल की रिसर्च के बाद प्रोडक्ट तैयार किया था। बता दे स्टार्टअप कंपनी मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनती है। उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह और मैंने साथ मिलकर नोएडा मे D 5 साइड भी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया मे दीपक कुमार गोड और राहुल शर्मा से कंपनी 4 लाख 18 हजार महीना किराये पर ली और इसके लिए 10 नवंबर को 14 लाख एडवांस उन्हें ट्रांसफर कर दिए। 20 नवंबर को फैक्ट्री हमे हैंडोवर करने को कहा मगर ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बचा हुआ फैक्ट्री की मरम्मत का काम मैंने अपने पैसे से कराया।

आगे उन्होंने कहा कि अब जबरन हमसे फैक्ट्री खाली करने और हमारी मशीन हड़पने की कोशिश की जा रही है। हमारे पास कोर्ट का स्टे आर्डर है। मैं अपनी मशीन देखने जब फैक्ट्री गई तो दूसरे लोग भी वहां पहुंच गए और हमारे साथ हाथापाई की जब पुलिस को मौके पर पहुंची तो एक तरफा कार्यवाही करते हुए। मेरे बिजनेस पार्टनर बलविंदर सिंह पर 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया । जबकि इसमे दूसरे पक्ष का दूसरे पक्ष से किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

‌ मेरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नोएडा कमिश्नर से अनुरोध है कि इस विषय में मेरी मदद की जाए। ‌ साथ उन्होंने कहा कि क्या मैं इसीलिए नोएडा में फ्लैट खरीदा था नोएडा में व्यवसाय शुरू किया था कि मुझे इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments